भारत–यूरोपीय संघ व्यापार समझौता वैश्विक व्यापार में निर्णायक क्षण: अमित शाह

नयी दिल्ली, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौता देश के वैश्विक व्यापार संबंधों में एक रणनीतिक सफलता हासिल करने वाला निर्णायक क्षण है।

गृह मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स एक पोस्ट में कहा, “भारत–यूरोपीय संघ (ईयू) मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) भारत के वैश्विक व्यापार संबंधों में एक रणनीतिक सफलता हासिल करने वाला निर्णायक क्षण है। एक वैश्विक प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी कूटनीतिक सोच को प्रदर्शित करती हुई यह ‘समझौता’ दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद, भरोसेमंद, परस्पर लाभकारी और संतुलित साझेदारी सुनिश्चित करके ‘आत्मनिर्भर भारत’ के भारत के मिशन को मजबूत करती है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मोदी जी का हृदय से धन्यवाद और भारत के लोगों को बधाई।”

उन्होंने कहा कि इस समझौते से भारतीय निर्यात के 99 प्रतिशत हिस्से को अभूतपूर्व बाजार पहुंच मिलेगी, जिससे देश में समृद्धि के नए युग का सूत्रपात होगा। यह समझौता एमएसएमई और युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों की एक नई दुनिया खोलेगा।
श्री शाह ने कहा कि भारत–ईयू एफटीए प्रधानमंत्री के ‘इंडिया फर्स्ट’ मंत्र को प्रतिबिंबित करता है। इसमें संबंधित क्षेत्रों के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ-साथ भारतीय निर्यात को व्यापक बाजार पहुंच सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने कहा कि इस समझौते से वस्त्र, परिधान, चमड़ा, फुटवियर, समुद्री उत्पाद, रत्न एवं आभूषण, हस्तशिल्प, इंजीनियरिंग वस्तुएं, चिकित्सा उपकरण, प्लास्टिक और रबर तथा ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में नए अवसर खुलेंगे। श्री शाह ने कहा कि यह सौदा लोगों के अनुकूल व्यापार समझौतों के लिए एक नया मानक स्थापित करता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी तेज उछाल का मंच तैयार करता है।
गृह मंत्री ने कहा कि कृषि निर्यात को तरजीही बाजार पहुंच मिलने से महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की भी उम्मीद है। साथ ही, यह समझौता युवाओं के लिए वैश्विक आकांक्षाओं के नए द्वार खोलेगा, नवाचार को प्रोत्साहित करेगा और विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करेगा।

Related Articles

Back to top button