भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट क्रिकेट- कोहली ने 3000 टेस्ट रन पूरे किए
July 22, 2016
नार्थ साउंड (एंटीगा),शिखर धवन के अर्धशतक और कप्तान विराट कोहली से मिली सकारात्मक शुरुआत से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन लंच के बाद के ड्रिंक्स तक 41 ओवर में दो विकेट 126 रन बनाये। लंच के बाद एक घंटे का खेल समाप्त होने के समय धवन 68 रन पर खेल रहे थे। उन्होंने अपनी 109 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। कोहली ने 45 गेंदों पर 29 रन बनाये हैं जिसमें दो चौके शामिल हैं। भारत ने लंच तक मुरली विजय (7) का विकेट गंवाकर 72 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद उसने पहले ओवर में ही चेतेश्वर पुजारा (16) का विकेट गंवा दिया। वेस्टइंडीज ने देवेंद्र बिशू के पहले सत्र में गेंद नहीं सौंपी लेकिन पिछले साल अक्तूबर के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे इस लेग स्पिनर ने दूसरे सत्र में गेंदबाजी का आगाज किया और टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलायी। पुजारा उनकी शार्ट पिच गेंद को देखकर लालच में आ गये। उन्होंने पुल करने में जल्दबाजी दिखायी। गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में लहराती हुई प्वाइंट पर खड़े क्रेग ब्रेथवेट के सुरक्षित हाथों में समा गयी। पुजारा ने अपनी पारी में 67 गेंदें खेली तथा वह एक बार भी गेंद को सीमा रेखा तक नहीं पहुंचा पाए। कोहली के आने से रन गति तेज हुई। उन्होंने बिशू पर कवर ड्राइव से खूबसूरत चौका लगाया। कोहली ने छठा रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किए। इसके बाद धवन ने जैसन होल्डर पर तीन रन लेकर टेस्ट मैचों में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद शैनोन गैब्रियल के एक ओवर में छक्का और चौका भी लगाया। गैब्रियल ने अब तक 29 रन देकर एक और बिशू ने 27 रन देकर एक विकेट लिया है।