पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाला 19वां सार्क सम्मेलन टल गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नवंबर में होने वाली सार्क बैठक को आगे बढ़ा दिया गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि हमें नेपाल ने ये जानकारी दी है कि भारत और तीन अन्य देशों ने सार्क बैठक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है इसलिए अब हम ये बैठक आगे बढ़ा रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बुधवार को ऐलान किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19वें सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने इस्लामाबाद नहीं जाएंगे। भारत के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान द्वारा सम्मेलन के बहिष्कार के बाद नेपाल ने यह कदम उठाया। नेपाल सार्क का मौजूदा अध्यक्ष है। इस फैसले से पड़ोसी मुल्कों में आतंकवाद फैला रहे पाक को तगड़ा झटका लगा है। इस्लामाबाद में होने वाली सार्क बैठक के स्थगित होने की आशंका जताई जा रही थी क्योंकि भारत ने इसमें शामिल होने से इंकार कर दिया था।
इस्लामाबाद में ये बैठक नौ-दस नवंबर को प्रस्तावित है। सार्क शिखर सम्मेलन, दक्षिण एशिया के आठ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की होने वाली बैठक है। जो हर दो साल में आयोजित होती है। सार्क के संविधान के मुताबिक, यदि किसी एक सदस्य देश का शासनाध्यक्ष भी शिखर सम्मेलन में मौजूद नहीं होता है तो इसे रद्द माना जाता है।