Breaking News

भारत 14, 15 अप्रैल को करेगा टेबल टॉपर्स जर्मनी की मेजबानी

नयी दिल्ली, हॉकी इंडिया ने शुक्रवार शाम को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की घोषणा के बाद शनिवार को ओडिशा के प्रतिष्ठित कलिंग हॉकी स्टेडियम में 14 और 15 अप्रैल को डबल-हेडर मुकाबलों के लिए जर्मनी की मेजबानी करने की पुष्टि की, जो मौजूदा 2021-22 पुरुष एफआईएच प्रो हॉकी लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर है।

भारत और जर्मनी की पुरुष हॉकी टीम आखिरी बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक मैच के दौरान एक-दूसरे के सामने आईं थीं, जहां भारत ने जर्मनी को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराकर 41 साल में पहली बार ऐतिहासिक ओलंपिक पदक जीता था।

भारतीय पुरुष टीम और जर्मनी मूल रूप से 12 और 13 मार्च को मैच खेलने वाले थे, लेकिन जर्मनी की टीम में कई सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैचों को स्थगित करना पड़ा।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम ने 14 और 15 अप्रैल को होने वाले मैचों के लिए भारत की यात्रा करने के जर्मन पुरुष हॉकी टीम के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “ मेजबान के रूप में हमें अप्रैल में ओडिशा के भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो लीग मैचों में भाग लेने के लिए जर्मन राष्ट्रीय पुरुष टीम का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। इसमें कोई शक नहीं कि टोक्यो ओलंपिक खेलों 2020 में कांस्य पदक मैच खेलने वाली इन दोनों टीमों को देखने के लिए भारतीय हॉकी प्रशंसकों में काफी उत्साह है। ”

उल्लेखनीय है कि जर्मनी की पुरुष हॉकी टीम ने 2021-22 पुरुष एफआईएच प्रो हॉकी लीग में अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें से उसने पांच में सीधी जीत और एक में शूटआउट से जीत हासिल की है, जबकि दो मैच हारे हैं। वहीं भारत, जो केवल एक अंक से जर्मनी के पीछे पूल स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर है, ने भी आठ मैच खेले हैं, जिसमें से पांच जीते हैं और दो मैचों में सीधी हार और एक मैच शूटआउट से हारा है।