मुंबई, भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ फिल्म भारत 2 के लिये रोमांचित हैं। हाँ फिल्म्स प्रस्तुत फिल्म भारत में दिनेशलाल यादव निरहुआ नजर आए थे। निरहुआ की पहली शार्ट और सोलो फ़िल्म ‘भारत’ की अपार सफलता के बाद अब इसका सीक्वल ‘भारत 2’ की घोषणा कर दी गयी है।
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा, “ फिल्म भारत का प्रस्ताव मेरे लिए काफी कंफ्यूज करने वाला था,इसके निर्माण का प्रस्ताव मुझे डरा रहा था,मैं इस सोच में था कि जहाँ दर्शक एक से एक कामर्सियल और ग्लैमरस फिल्में पसंद कर रहे हैं वहीं लोग एक आर्टिस्टिक और ऑथेंटिक कंटेंट वाली फिल्म को पसंद करेंगे। अंततः कई दिन लगे थे मुझे ये निर्णय लेने में की इसे करूं या न करूँ और दमदार कॉन्सेप्ट की वजह से मैं इस मौके को छोड़ न पाया अब परिणाम आपके सामने है भोजपुरी दर्शको ने इसे काफी पसंद किया है और अब जब इसके सीक्वल के निर्माण की घोषणा हुई है तो मैं बहुत एक्साइटेड हूँ।”
फिल्म निर्माता सुधांशु ने बताया है कि भारत भोजपुरी सिनेमा उद्योग में एक अनूठी पहल थी, इतने बड़े स्केल पर यहाँ भारत से पहले किसी भी शॉर्ट फ़िल्म का निर्माण नही हुआ था । अब भारत 2 का निर्माण भी बड़े स्तर पर किया जाएगा ,क्योंकि इसमें भोजपुरी सिनेमा उद्योग के दो बड़े दिग्गज नजर आएंगे। इस साल यह फ़िल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।