नाहन, हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर के राजपुर पंचायत के दाना गांव में बाढ़ के कारण मलबा आने की सूचना मिली है। रविवार रात को 12 से एक बजे के बीच भारी बारिश के कारण गांव के साथ लगते नाले में जलस्तर बढ़ गया। हालांकि दाना गांव बाल-बाल बच गया। बाढ़ आने से गांव के नजदीक स्थित मारसीद्ध देवता का मंदिर बह गया।
राहत की बात यह है कि दाना गांव में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने ग्रामीणों को डरा दिया है। देर शाम से ही पूरे क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण यह घटना घटी। क्षेत्र के लोग इस घटना से सहमे हुए हैं, क्योंकि अभी बरसात का मौसम शुरू ही हुआ है और आगे भी ऐसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
उधर, पंचायत प्रधान ने बताया कि मलबा आने से दो पाइप लाइनों सहित एक मंदिर को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि ये रेतीला क्षेत्र है जिस कारण मलबा एक जगह इकट्ठा हो जाता है। वहीं, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है और प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया करवाई जा रही है।