लखनऊ, जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लखनऊ में आयोजित लिटरेरी फेस्टिवल में भारी विरोध का सामना कर पड़ा। इसके बावजूद कन्हैया मंच पर डटे रहे। यहां उनकी पुस्तक ‘बिहार को तिहाड़’ पर चर्चा होनी थी।
लखनऊ के शीरोज हैंगआउट लिटरेरी फेस्टिवल में कन्हैया कुमार को मंच पर बुलाते ही बवाल शुरू हो गया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध के दौरान मंच पर कन्हैया 30 मिनट तक बैठे रहे। उन्हें बोलने नहीं दिया गया। इसी बीच एबीवीपी और कन्हैया के समर्थकों में धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई। आयोजक कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिये दोनों गुटों को समझाते रहे लेकिन विरोध करने वालों ने किसी की नहीं सुनी।
इस दौरान मौजूद समाजवादी छात्र के समर्थकों ने ”भारत माता की जय” कन्हैया कुमार ”जिंदाबाद” के नारे लगाए गए। वहीं, एबीवीपी और हिंदू युवा वाहिनी मेम्बर्स ने ”देश का गद्दार व मुर्दाबाद” के नारे लगाए। आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस वहां पहुंची तो विरोध करने वाले भाग निकले। इसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ।
कन्हैया कुमार ने भाजपा पर वार करते हुये कहा कि 18 राज्यो में आपकी सरकार है, आप किसी आदमी को बोलने से रोक रहे है, जो सही नहीं है। मैं स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से हूं। मुझे कोई इतनी जल्दी नहीं हरा सकता है। उन्होने अपनी बात को स्पष्ट करते हुये कहा कि यह मेरा गुरुर नहीं है, ये सच की ताकत है। तुम सामने से गोली भी मार दो, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।
कन्हैया कुमार ने एकबार फिर अपनी विचारधारा पर बात करते हुये कहा कि हम छुटभैया नेता बनने के लिए राजनीति नहीं करते हैं। हम अम्बेडकर की राजनीति करते है। मैं बीआरडी में बच्चों की मौत पर दुःख जताता हूं। आरएसएस के एक कार्यकर्ता बम बनाते हुए जान गंवा बैठे। मैं उनके लिए भी शोक संवेदना प्रकट करता हूं। मुझे गाली देना अच्छा नहीं लगता है, क्योंकि सभी गालियां मां और बहन के ऊपर बनी हैं। मेरी लड़ाई गाली देने वाले लोगों से है।
शादी को लेकर पूछे गये सवाल पर कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुये कहा कि शादी करूंगा तो प्रधानमंत्री की तरह छिपाऊंगा नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनका हमला रूका नही उन्होने आगे कहा कि 56 इंच सीना होने से कोई बड़ा नहीं होता है, बल्कि सोच से बड़ा होता है। मेरी सोच कई जगहों पर मोदी जी से श्रेष्ठ है।
कन्हैया कुमार के कार्यक्रम के दौरान ही बिजली गुल हो जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके निशाने पर आ गये। योगी पर निशाना साधते हुये कन्हैया कुमार ने कहा कि गोमती नगर में भी लाइट जाती है, मुस्कुराइए आप योगी जी के लखनऊ में है। ये योगी जी का राम राज्य है। सतयुग में राम जी राज्य छोड़कर वन चले गए थे और कलयुग में योगी जी वन छोड़कर राज्य में आ गए हैं।
युवाओं मे कन्हैया कुमार को लेकर खास आकर्षण दिखा। कई युवा कन्हैया कुमार के साथ सेल्फी लेने के लिये आतुर दिखे।कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी भी मौजूद थे।