भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल

लातेहार,  झारखंड के लातेहार जिले में एक व्यक्ति आज सुबह शौच जा रहा था कि एक भालू ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल की पहचान क्लेस्वर भगत के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि सेमरडीह गांव निवासी भगत आज सुबह पांच बजे जब शौच के लिए घर से बाहर गया, उसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया । जिससे इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया ।

उन्होंने बताया कि भगत किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।

Related Articles

Back to top button