Breaking News

भीड़ ने पुलिस टीम पर किया हमला, पांच पुलिसकर्मी जख्मी

मुजफ्फरनगर ,  पड़ोसी शामली जिले के अलाउद्दीनपुर गांव में लूट के एक आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

एएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि तितरो थाने के प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम कल शाम लूट के मामले के एक आरोपी रंधावा को गिरफ्तार करने के लिए गयी थी , इसी दौरान उसके समर्थकों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।

श्लोक कुमार ने बताया कि लोगों ने पुलिस दल पर पथराव किया और आरोपी को भगा दिया। अधिकारी ने बताया कि पथराव में थाना प्रभारी अरुण कुमार , उप निरीक्षक प्रमोद कुमार , हेड कांस्टेबल राम गोपाल राठी और कांस्टेबल मनोज एवं गोपाल जख्मी हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।  उन्होंने बताया कि हमलावरों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।