भीमा-कोरेगांव ब्राहमण दलित हिंसा की आग अब बालीवुड पहुंची, भिड़े दो दिग्गज डायरेक्टर
January 5, 2018
मुंबई। भीमा-कोरेगांव ब्राहमण दलित हिंसा की आग अब बालीवुड मे भी पहुंच गई। जातीय संघर्ष के इस संवेदनशील मुद्दे पर दो जाने माने बालीवुड डायरेक्टर भिड़ गए।
‘ हेट स्टोरी’, ‘बुद्दा’ जैसी लीक से हटकर फिल्म बनाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा कि कुछ वक्त पहले मैंने एक दलित नेता को विमान के बिजनेस क्लास में सफर करते हुए देखा है, इसलिए मैंने लिखा था एक लोअर कास्ट नेता के पोते के साथ फ्लाइट में सफर कर रहा हूं। कौन सी जाति बड़ी है? कौन सी जाति बड़ी है? वो जो बिजनेस क्लास में सफर कर रही है या वो जो सीट के हैंडल पर हाथ रखने के लिए आधा इंच जगह खोज रही है।
मैं ब्राह्मण परिवार में पैदा हुआ और ये नेता दलित परिवार में. लेकिन आज वो फर्स्ट क्लास 1ए में बैठा हुआ है और मैं सेकेंड क्लास 26बी में बैठा हुआ है. पिरामिड उलटा हो गया है.”
‘मसान’ फिल्म से लोगों का दिल जीतने वाले फिल्ममेकर नीरज घेवान ने, ट्विटर पर इसका जवाब दिया।
नीरज घेवान ने लिखा, ”मैं एक दलित हूं. अपने देश के लिए कान फ़िल्म और एडवरटाइजिंग अवॉर्ड भी जीता है. नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता है. ये सब मैंने अपनी दलित पहचान का इस्तेमाल किए बिना किया है. और हां, मैं अब बिजनेस क्लास में सफर करता हूं. अगली बार जब हम एक ही विमान में सवार हुए तो मैं आपको अपनी सीट पर बैठने का ऑफर दूंगा.”
नीरज घेवान ने अगले कुछ ट्वीट्स में लिखा, ”कभी जाति कार्ड का इस्तेमाल नहीं करुंगा और न ही इसे नीची नज़रों से देखूंगा.”
नीरज के ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया, ”एक फिल्ममेकर के तौर पर मुझे आप पर फ़ख़्र है. जिस तरह से आपने अपने ट्वीट की शुरुआत की, मुझे ये भी पसंद आया.”