भीम आर्मी प्रमुख को जेल मे जान का खतरा, रिहाई को लेकर बनी रणनीति
January 31, 2018
सहारनपुर, सहारनपुर जेल में रासुका में निरूद्ध भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को छोड़ने की मांग को लेकर दलित समाज बेमियादी धरना देगा और प्रदर्शन करेगा। साथ ही इस मांग को लेकर 12 फरवरी को मेरठ में दलितों की विशाल रैली की जाएगी।
भारत एकता मिशन के प्रवक्ता मंजीत नौटियाल ने पिछले साल शब्बीरपुर में हुई हिंसा के मामले में सहारनपुर जेल में बंद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर की रिहाई की मांग की है । नौटियाल ने संवाददाताओं से कहा कि सहारनपुर जेल में रासुका में निरूद्ध भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को यदि शीघ्र नहीं छोडा गया और उसके खिलाफ दर्ज 27 झूठे मुकदमें उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने तत्काल वापस नहीं लिए तो दलित समाज बेमियादी धरना देगा और प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर 12 फरवरी को मेरठ में दलितों की विशाल रैली की जाएगी।
भीम आर्मी के प्रमुख नेता प्रदीप नरवाल ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर की सुरक्षा को लेकर सहारनपुर जेल में खतरा बना हुआ है। नरवाल ने कहा कि वह हाल ही में चंद्रशेखर से जेल में मिला था। उस दौरान चंद्रशेखर ने बताया था कि वहां उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।
पिछले साल सहारनपुर में जातीय हिंसा के आरोप मे चंद्रशेखर जून माह से सहारनपुर जिला जेल में बंद है। उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर भी जिला प्रशासन ने चंद्रशेखर को रिहा नहीं किया था और उसे रासुका में निरूद्ध कर दिया था। हाल ही मे चन्द्रशेखर पर लगी रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) की अवधि को तीन माह के लिये जिला प्रशासन ने बढ़ा दिया है। रासुका की अवधि 3 फरवरी को समाप्त हो रही है, लेकिन इससे पहले ही प्रशासन ने रासुका की अवधि को तीन माह के लिये बढ़ा दिया है।