भीम एप ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 1 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड

bhim-appनई दिल्ली, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि भीम एप को अब तक 1.70 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। यह एक विश्व रिकॉर्ड है। बता दें कि भारत सरकार के नकदी रहित और डिजिटल लेनदेन अभियान को बढ़ावा देने के लिए 30 दिसंबर 2016 को भीम  एप लांच किया था।

ऐसे करें इस्तेमाल: इस एप की खास बात यह है कि इसे इंटरनेट नहीं होने पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन से यूएसएसडी कोड स्टार99हैश डायल करके भी इस एप को ऑपरेट किया जा सकता है। इस एप को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने विकसित किया है। अमिताभ कांत ने कहा कि यह एप बहुत सफल रहा है और अच्छा काम कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि यह एप लांच होने के तीन के भीतर ही गूगल प्ले स्टोर के फ्री एप चार्ट में शीर्ष पर पहुंच गया था। वहीं, एक महीने के भीतर इस एप को ऐंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। इस एप से पैसे भेजने के लिए लोगों को सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होता है। इसके बाद एक यूपीआई पिनकोड बनाना होता है।

Related Articles

Back to top button