भीषण आग लगने से 200 झुग्गियां जलकर राख

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में राजधानी कोलकाता के पूर्वी तोपसिया क्षेत्र में शुक्रवार को झुग्गियों में भीषण आग लग गई, जिससे कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग आज दोपहर करीब 12:30 बजे लगी। आग लगने की सूचना मिलने पर पांच दमकल कर्मियों की गाड़ियों मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि संभवतः रसोई गैस सिलेंडरों से विस्फोट की आवाजें सुनी गईं। आग में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

इस बीच, आग प्रभावित लोगों ने प्रगति मैदान में पुलिस के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आग इतनी भीषण थी इलाके से जबरदस्त काले धुंए का गुब्बार फैला और इस कारण दमकलकर्मियों को भी काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि करीब 200 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।

Related Articles

Back to top button