Breaking News

भीड़ हिंसा पर निजी सदस्यीय विधेयक पेश करेंगे ओवैसी

 

 

नई दिल्ली,  ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन  के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने  कहा कि उन्होंने भीड़ द्वारा हिंसा पर एक निजी सदस्यीय विधेयक पेश करने के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है। हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने भीड़ द्वारा हिंसा  विधेयक, 2017 पेश करने के लिए नोटिस दिया है। ओवैसी ने लोकसभा सचिवालय द्वारा उनका नोटिस स्वीकार करने संबंधी एक पत्र भी पोस्ट किया।

लोकसभा सदस्य ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह भीड़-तंत्र और भीड़ द्वारा हिंसा को नियंत्रित करने के लिए एक निजी सदस्यीय विधेयक पेश करेंगे। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में गोरक्षा के नाम पर गोरक्षकों द्वारा लोगों की हत्याओं पर चिंता जाहिर की थी। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा की निंदा के बयान को महज बयानबाजी कहा। ओवैसी ने आरोप लगाया कि गो रक्षकों को भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार से मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि कानून का शासन सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।