Breaking News

भूकंप से एक की मौत, चार घायल

बीजिंग, चीन के स्वायत्त क्षेत्र गुआंग्शी झुआंग के जिंगक्सी शहर में सोमवार की सुबह आये भूकंप से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये है।

चीन के भूवैज्ञानिक विभाग ने बताया कि दक्षिण चीन के स्वायत्त क्षेत्र गुआंग्शी झुआंग के जिंगक्सी में आज सुबह आये भूकंप से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।डैक्सिन काउंटी के अधिकारियों के अनुसार वहां भी तेज भूकंप के झटके महसूस किये। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राहत और बचाव दल को स्थिति का आंकलन के लिये भेजा गया है।

जिंगक्सी आपात विभाग ने बताया कि चट्टाने गिरने से कुछ घरों में दरारें देखीं गयीं हैं।चीन के भूवैज्ञानिक विभाग के अनुसार भूकंप स्थानीय समय अनुसार नौ बजकर 18 मिनट पर आया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 आंकी गयी। भूकंप का केंद्र 22.89 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 106.65 डिग्री पूर्वी देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।