भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे ने श्रीराम मंदिर में की विधिविधान से पूजा

अयोध्या, भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने शुक्रवार को यहां श्रीराम मंदिर में विधिविधान के साथ पूजन अर्चना की और रामलला के श्रीचरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।
श्री तोबगे ने राममंदिर में एक घंटा 40 मिनट तक रहे और इस दौरान उन्होंने वहां निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया। श्री ताबगे किसी बाहरी के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने नवनिर्मित राम मंदिर आकर पूजा अर्चना की है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने राममंदिर में हो रहे निर्माण कार्य के साथ-साथ परिसर में हो रहे अन्य मंदिरों के निर्माण कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राम मंदिर से भूटान के प्रधानमंत्री का काफिला होटल रामायण पहुंचा जहां उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया गया।
भोजन प्रसाद ग्रहण करने के बाद श्री तोबगे का काफिला महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के लिए रवाना हो गया। रामायण होटल में संस्कृति विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनके साथ उनके परिजनों सहित लगभग 10 लोग थे। श्री तोबगे के साथ अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जिला के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।