Breaking News

भैंस चराने गई युवती के साथ दुष्कर्म

बस्ती,  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में छावनी थाना क्षेत्र के दुहौवा मिश्र गांव में भैंस चराने गई एक 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने अाया है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया है कि छावनी थाना क्षेत्र के दुहौवा मिश्र गांव में 20 वर्षीय एक युवती भैंस चराने के लिए गई थी। उस दौरान उसके पिता से एक अज्ञात युवक के साथ आपस में कहासुनी हो गयी। उसके पिता जब वहां से चले गए, उसके बाद अज्ञात युवक ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिये चिकित्सालय भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।