भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ बीजेपी में शामिल
March 27, 2019
लखनऊ,भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आज बीजेपी में शामिल हो गए. भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाग उन्होंने अपने साथियों संग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. निरहुआ से पहले भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन और मनोज तिवारी भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद हैं. निरहुआ चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अटकलों का बाजार गर्म है.
निरहुआ को भोजपुरी सिनेमा का जुबली स्टार भी कहा जाता है. निरहुआ की खासियत उनकी फिल्में हैं और वे ऐसे एकमात्र स्टार हैं जिनकी फिल्मों के नाम उनके नाम पर हैं. जैसे ‘निरहुआ रिक्शावाल’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ और ‘निरहुआ चलल ससुराल’ उनकी फिल्में हैं. निरहुआ बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं और उनके अंदाज को खूब पसंद भी किया गया था. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी यूट्यूब पर सुपरहिट है.
अन्य भोजपुरी स्टार रवि किशन भी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं, उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने की भी इच्छा व्यक्त की है लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगें. रवि किशन का कहना है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे यह पार्टी तय करेगी.