नई दिल्ली, सुपरस्टार और भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने चेहरे खेसारी लाल यादव ने ये तय कर लिया है कि उन्हें सलमान खान की राह पर चलना है। वे समाज कल्याण प्लान के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं।
पिंकविला के एक बड़े ही करीबी सोर्स के मुताबिक खेसारी लाल यादव भी सलमान खान की तरह एक एनजीओ यानि संस्था रजिस्टर कराने जा रहे हैं जिसके तहत गरीबों की मदद की जाएगी। इस एनजीओ का नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन मुख्य कार्यालय मुंबई में होगा ये तय है।
ऐसे लोग जो कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का इलाज करवाने में सक्षम नहीं हैं उनकी मदद खेसारी लाल यादव की संस्था करेगी। इतना ही नहीं अपने एनजीओ के प्लेटफॉर्म से लोगों को वर्कआउट करने के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए भी प्रेरित करेंगे। इस भले काम के लिए खेसारी ने एक तगड़ी टीम तैयार की है जिस पर काम शुरू हो चुका है।