नई दिल्ली, 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों देशभर के दौरे पर हैं शाह का ये दौरा 95 दिन तक चलना है। इसी मुहिम के तहत अमित शाह 3 दिन की यात्रा पर केरल पहुंचे। वहां पर उन्होंने राज्य की पार्टी यूनिट के साथ बैठक की। रिपोट्र्स के मुताबिक शाह इस बैठक में पार्टी के नेताओं से काफी नाराज नजर आए और बहुत सख्ती के साथ पेश आते हुए उन्होंने पार्टी नेताओं को अपना प्रदर्शन सुधारने की हिदायत दी।
राज्य में पार्टी के प्रदर्शन से शाह इतने नाखुश थे कि उन्होंने राज्य पार्टी अध्यक्ष राजशेखर को अपनी पावर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन तक पूरी नहीं करने दी। बैठक में शाह ने पार्टी नेताओं को बताया कि वह पार्टी द्वारा हासिल किए गए नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं। शाह ने सभी नेताओं को चेताया कि वह पार्टी को राज्य में मुख्य राजनीतिक दल बनाने की कोशिश में जोर-शोर से जुट जाएं और कड़ी महनत करें। माना जा रहा है शाह लगभग 21 बैठकों में हिस्सा लेंगे।