मंजू रानी ने जीता सिल्वर मेडल, भारत को मिले कुल चार पदक
October 13, 2019
नयी दिल्ली, युवा मुक्केबाज मंजू रानी ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रविवार को रजत पदक जीता जबकि भारत को इस प्रतियोगिता में एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल चार पदक मिले।
पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही छठी वरीयता प्राप्त मंजू ने अपनी पहली ही विश्व प्रतियोगिता में पदक जीत लिया। मंजू को 48 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में मेजबान रूस की दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की एकाटेरिना पाल्त्सेवा के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
मंजू 18 वर्षों बाद दूसरी ऐसी मुक्केबाज बनी जिन्होंने अपनी पहली ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई और 2001 में एमसी मैरीकॉम की उपलब्धि की बराबरी की। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने मंजू को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
विश्व चैंपियनशिप में मंजू रानी के रजत के अलावा मैरीकॉम, जमुना बोरो और लवलीना बोर्गोहैन ने कांस्य पदक जीते। इससे पहले पुरुष विश्व चैंपियनशिप में अमित पंघल ने रजत और मनीष कौशिक ने कांस्य पदक जीता था।