नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और दक्षिण कोरिया के मध्य समझौता ज्ञापन :एमओयू: पर हस्ताक्षर करने की आज मंजूरी प्रदान कर दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । इस समझौता ज्ञापन के मुख्य उद्देश्यों में पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार, पर्यटन से संबंधित जानकारी एवं आंकड़ों के आदान-प्रदान को बढ़ाना एवं होटलों और टूर ऑपरेटर्स सहित पर्यटन हितधारकों के मध्य सहयोग को प्रोत्साहन देना शामिल है ।
इसके तहत मानव संसाधन विकास में सहयोग के लिए आदान-प्रदान कार्यक्रमों की शुरूआत, पर्यटन और आतिथ्य सत्कार के क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करना, दोतरफा पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए टूर ऑपरेटरों/मीडिया/जनमत निर्माताओं की यात्राओं का आदान-प्रदान करने के अलावा संवर्धन, विपणन गंतव्य विकास और प्रबंधन के क्षेत्रों में अनुभव का आदान-प्रदान करना शामिल है । समझौता ज्ञापन के तहत दोनों देश एक-दूसरे के यहां यात्रा मेलों/प्रदर्शनियों में भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगे, साथ ही सुरक्षित, सम्मानित और सतत पर्यटन को बढ़ावा भी देंगे ।