Breaking News

मंत्रियों से मिले पीएम मोदी, इस मुद्दे पर की चर्चा

रियाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां सऊदी अरब के शीर्ष मंत्रियों से मुलाकात की और ऊर्जा, श्रम तथा कृषि से संबंधित मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने टि्वट कर कहा , “ समन्वय बढाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान अल सौद के साथ चर्चा की। दोनों ने ऊर्जा क्षेत्र में सामरिक भागीदारी को आगे बढाने के विजन पर विचारों का आदान प्रदान किया। ”

ऊर्जा मंत्री के अलावा , सऊदी अरब के श्रम और सामाजिक विकास मंत्री अहमद बिन सुलेमान अलराझी तथा पर्यावरण , जल और कृषि मंत्री अब्दुलरहमान बिन अब्दुलमोहसिन अल फादले ने भी श्री मोदी से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भावी पीढियों के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिलकर कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण , जल और कृषि मंत्री अल फादले के साथ उपयोगी बातचीत की। दोनों ने कृषि , खाद्य प्रसंस्करण और जल से संबंधित प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी कहा कि दोनों पक्षों ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढाने के लिए विस्तार से बातचीत की। इन बैठकों को महाराष्ट्र के रायगढ में रिफाइनरी परियोजना में सहयोग के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अमेरिका और चीन के बाद ऊर्जा की सबसे अधिक खपत करने वाला भारत तीसरा देश है। वह सऊदी अरब से हर महीने दो लाख टन एलपीजी खरीदता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले 2016 में सऊदी अरब की यात्रा पर गये थे। सऊदी अरब के शाहजादा भी गत फरवरी में भारत यात्रा पर आये थे।