लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को सपा सरकार के बागी मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. शारदा प्रताप शुक्ला मुलायम और शिवपाल के करीबी माने जाते हैं. उन्हें पिछले साल ही मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था.
मुख्यमंत्री अकिलेश यादव ने शारदा प्रताप शुक्ला को मंत्रिमंडल की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने के लिए राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिखा था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है.
सपा में वर्चस्व की जंग के दौरान मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से शारदा प्रताप शुक्ला को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शारदा प्रताप शुक्ला का टिकट काटकर अपने चचेरे भाई और सांसद धर्मेंद्र यादव के भाई अनुराग यादव को पार्टी ने सरोजनीनगर से प्रत्याशी घोषित कर दिया. टिकट कटने पर शारदा प्रताप शुक्ला ने बगावत करते हुए राष्ट्रीय लोक दल ज्वाइन कर चुनाव में उतर चुके हैं.