मंदिर की दीवार पर पेशाब करने वाला दरोगा निलंबित

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंदिर की दीवार पर लघुशंका करने के आरोप में पुलिस लाइन में तैनात दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वर्दी पहने एक दरोगा नगर के सदर मोड़ पर स्थित मंदिर की दीवार पर पेशाब करता दिख रहा है।

मामला पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर करिश्मा गुप्ता को जांच करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीओ सिटी की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर उपनिरीक्षक चंदिका यादव को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button