नई दिल्ली, महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर सहित अन्य पवित्र स्थलों में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने पर विवाद अभी थमा नहीं है। विवाद जारी रहने के बीच ही महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि इस मुद्दे पर फैसला लेने का जिम्मा समाज पर छोड़ा जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा, समाज ही इसका समाधान करेगा। इस मुद्दे पर कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।
महिलाओं के संगठन ने शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सदियों से लगी पाबंदी के खिलाफ अभियान चला रखा है। मंदिर के भीतरी चबूतरे को महिलाओं की पहुंच से दूर रखने की परंपरा के खिलाफ 400 से ज्यादा महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया है। इस चबूतरे तक केवल पुरुषों को ही जाने दिया जाता है और वही शनि की प्रतिमा की पूजा कर सकते हैं। विरोध करने वाली महिलाओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को स्मारपत्र सौंप इस मंदिर सहित राज्य के अन्य पवित्र स्थलों में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने की मांग की है।