मंहगाई के मुद्दे को गंभीरता से ले केन्द्र सरकार : मायावती

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि देश में लगातार बढ़ती मंहगाई के कारण जनता तनावग्रस्त है और इस को मुद्दे को केन्द्र सरकार को गंभीरता से लेकर प्रभावी उपाय करने होंगे।

मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी की जबर्दस्त मार व तनाव झेल रही जनता अब पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण घुट-घुट कर जीने को मजबूर है, यह अति-चिन्ताजनक है। केन्द्र सरकार इस मामले को जरूर गंभीरता से ले।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से लगातार बढ़ रही पैट्रोल डीजल की कीमतों के कारण रोजमर्रा की वस्तुयें भी मंहगी होने के कारण विपक्षी दल मंहगाई के मुद्दे को जाेरशोर से उठा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button