मऊ, अतीक अहमद द्वारा इलाहाबाद में सैम हिगिन बाटम इंस्टीट्यूट आॅफ एग्र्रीकल्चर टेक्नालॉजी एंड साइंसेज (शियाट्स) नैनी में बवाल करने के बाद पार्टी की हो रही किरकरी के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि दोषी होने पर पार्टी प्रत्याशी अतीक अहमद पर कड़ी कार्रवाई होगी। विदित हो कि पूर्व सांसद अतीक कानपुर कैंट से सपा प्रत्याशी हैं। अतीक और उनके 60 समर्थकों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी को पार्टी टिकट देगी या नहीं, यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव करेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव के टिकट पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्लियामेंट्री बोर्ड ही लगेगा। जनपद में अपने रात्रि प्रवास के बाद गुरुवार की सुबह जिले के कुशमौर गांव स्थित बीज अनुसंधान के गेस्ट हाऊस में सपा प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
शिवपाल ने कहा कि मऊ सदर से मुख्तार अंसारी या अल्ताफ अंसारी कौन प्रत्याशी होगा इस बारे में फैसला नेता जी का ही सर्वमान्य होगा। नोटबंदी के प्रभाव पर उन्होंने कि इसका असर उनके ऊपर नहीं है। बैंक से 24 हजार रुपये मिल रहा है, उससे ही उनके परिवार का खर्च चल रहा है लेकिन जनता को नोटबन्दी का फैसला रास नहीं आ रहा। उन्होंने कहा किसी देश में ऐसा नियम नहीं है कि अपने पैसे के लिए लाइन में खड़ा होना पड़े। नोटबंदी का खामियाजा मोदी को भुगतना पड़ेगा। शिवपाल यादव ने 2017 के चुनाव में अन्य दलों से गठबंधन को एक सिरे से ख़ारिज किया। बाहुबलियों के दम पर चुनाव में 2017 फतह करने के सवाल पर कहा कि जनता जवाब देगी। मुख्तार और अतीक जैसे बाहुबलियों का फैसला जनता करेगी।