Breaking News

मकर संक्रांति स्नान के लिए संगम में श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी शुरू

प्रयागराज, तीर्थराज प्रयाग में मकर संक्रांति पर संगम तट पर रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी है।

परंपरा के अनुसार श्रद्धालु 14 जनवरी को स्नान कर रहे हैं जबकि मकर संक्रांति का मुहूर्त सोमवार 15 जनवरी को पड़ेगा जिसमें बड़ी संख्या में कल्पवासी,गृहस्थ और श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। सुबह घना कोहरा अधिक होने के कारण वहां दो फिट दूर का व्यक्ति नजर नहीं आ रहा था।

संगम तट पर घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग तथा महिलाएं तड़के से ही आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दिया है। घने कोहरे के कारण हालांकि घाट पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ नहीं है। लेकिन जैसे-जैसे दिन ऊपर चढ़ रहा है श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती नजर आ रही है।

सूत्रों ने बताया कि अभी तक डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं के संगम में आस्था की डुबकी लगाने की उम्मीद है। उनका मानना है कि मकर संक्रांति से कल्पवास करने वाले करीब 40 से 50 हजार कल्पवासी मेला क्षेत्र में पहुंच चुके। उनके स्नान करने के साथ दूसरे श्रद्धालु भी स्नान कर रहे हैं।