मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दबकर मौत

समस्तीपुर, बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक मकान के गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दबकर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के पतैली धमुआं गांव निवासी सुरेन्द्र चौधरी के परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। इस दौरान तेज बारिश के दौरान मकान भरभरा कर गिर गया। इस घटना में सुरेन्द्र चौधरी की पत्नी मीरा देवी (60), पुत्री प्रियदर्शनी कुमारी (22) और पांच वर्षीया नतिनी आयुषी कुमारी की दबकर मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button