मगरमच्छ के हमले में युवक की मौत…

जयपुर, राजस्थान में चंबल नदी के किनारे मगरमच्छ के हमले में एक युवक की मौत हो गयी। युवक अपने गांव जाने के इरादे से नदी के किनारे खड़ा था।

पुलिस ने बताया कि घटना  करौली जिले के मंडरायल थाना क्षेत्र में हुई। थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुकेश मल्लाह  जब मनराज क्षेत्र में चंबल नदी के किनारे अटार घाट स्थित अपने गांव गधापुर जाने के लिये खड़ा था तभी एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ उसे अपने साथ नदी में ले गया।

उन्होंने बताया कि सुबह तक युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजन की शिकायत पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से निकलवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button