मछुवा समुदाय को, मौरंग खनन का पट्टा नहीं देगी सरकार-अर्चना पांडेय, खनिज मंत्री
August 6, 2017
हमीरपुर , उत्तर प्रदेश सरकार मौरंग खनन का पट्टा अावंटित करने के मामले में समुदाय विशेष को आधार नहीं बनायेगी।
खनिज राज्य मंत्री अर्चना पांडेय ने आज संवाददाओं से कहा कि मौरंग पट्टा मछुवा समुदाय को प्राथमिकता पर नहीं दिये जाएंगे।
उन्होने कहा कि योगी सरकार पट्टा आवंटन के मामले में किसी विशेष समुदाय को प्राथमिकता नहीं देगी। अर्चना पांडेय ने सरकार की नीति को स्पष्ट करते हुये कहा कि सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करेगी।
सुश्री पांडेय ने कहा कि मौरंग का संकट पूरे प्रदेश में है। बुन्देलखंड में तीन माह बाद पट्टा आवंटित कर मौरंग की बिक्री शुरु हो जाएगी। जिले में अवैध खनन के मामले में खनिज मंत्री ने कहा कि यदि ऐसा हो रहा है तो इस मामले में कार्यवाही के आदेश दिये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मौरंग खनन नीति बन चुकी है। पूरे जिले मे मौरंग का संकट पिछली सरकार की नीतियों का परिणाम है जो जनता को भोगना पड़ रहा है। नयी खनन नीति पूरी तरह पारदर्शी होगी। नीति बनने के बाद खनन संबंधी कानून बनाया जाएगा।