Breaking News

मजबूत वापसी करेगा जुवेंतस- पाउलो डायबाला

तुरिन, इटली के फुटबाल क्लब जवुेंतस के खिलाड़ी पाउलो डायबला ने कहा है कि उनकी टीम यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में रियल मेड्रिड के हाथों मात खाने के बाद अगले सत्र में मजबूत वापसी करेगी। जुवेंतस ने इस साल सेरी-ए का खिताब रिकार्ड छठवीं बार जीता और कोपा इटालिया पर भी कब्जा जमाया।

चैम्पियंस लीग के फाइनल में वह स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड से 1-4 से हार गया। डायबाला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हम जिस तरह चाहते थे, उस तरह अंत नहीं हुआ। मैं टीम के प्रशंसकों और अपने लिए निराश हूं। हम हारे जरूर हैं लेकिन हमारी हिम्मत नहीं टूटी है। निराशा काफी है लेकिन हम इस चुभने वाली हार से सीखेंगे। आज हम पहले से कहीं ज्यादा प्रतिबद्ध हैं।