मजीदी की बियऑन्ड द क्लाउड्स होगी त्रिभाषीय

मुंबई, ईरान के प्रख्यात फिल्मकार माजिद मजीदी की पहली भारतीय फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स त्रिभाषीय फिल्म होगी। एक बयान के अनुसार, शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और मालविका मोहनन इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। मजीदी ने इस फिल्म में तीन भाषाओं  के इस्तेमाल का फैसला किया, क्योंकि फिल्म की कहानी में उन्हें इसकी जरूरत महसूस हुई।

फिल्म के अंदर अलग-अलग भाषाओं के लिए शूटिंग करने के बाद अलग से डब करने की बजाय, उसे उसी भाषा में इस तरह शूट किया गया है कि यह तीनों भाषाएं फिल्म की कहानी में बिल्कुल घुली-मिली लगेगी। जी स्टूडियोज और आईकैंडी फिल्म्स द्वारा निर्मित बियॉन्ड द क्लाउड्स की कहानी भाई-बहन के संबंध पर आधारित है। ऑस्कर के लिए नामित हो चुके मजीदी बियॉन्ड द क्लाउड्स से भारतीय फिल्म उद्योग में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वह चिल्ड्रेन ऑफ हेवन, द कलर्स ऑफ पैराडाइज और बारान जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button