मजेदार है “बार- बार देखो”

BAAR BAAR DEKHOमुंबई,  आगामी फिल्म बार बार देखो की रिलीज का इंतजार कर रहीं फिल्मकार नित्या मेहरा का कहना है कि फिल्म काफी मजेदार है। वह बॉलीवुड फिल्मों के साथ कुछ हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट में मीरा नायर और लाइफ ऑफ पाई में हॉलीवुड निर्देशन एंग ली के साथ काम कर चुकीं हैं। नित्या लक्ष्य और डॉन जैसी फिल्मों में फरहान अख्तर के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुकी हैं। यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि यह फरहान और रितेश सिधवानी एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। बार बार देखो एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।

Related Articles

Back to top button