Breaking News

मणिपुर में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं

manipur-821367153इंफाल, मणिपुर में कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन पार्टी बहुमत से तीन सीट दूर रह गयी है।
अब पार्टी राज्य में अन्य राजनीतिक दलों से बहुमत जुटाने की काेशिश करेगी जिसने चार या इससे कम सीटें जीती है। अब राज्य में कांग्रेस राज्यपाल डाण्नजमा हेपतुल्ला से सरकार बनाने का निमंत्रण पाने की उम्मीद कर रही है वहीं चुनाव में 21 सीटें प्राप्त करने वाली भारतीय जनता पार्टी;भाजपाद्ध राज्य में चार.चार सीटें प्राप्त करने वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी ;एनपीपीद्ध और नागा पीपुल्स फ्रंट;एनपीएफद्ध और एक सीट प्राप्त करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी से समर्थन की उम्मीद कर रही है। दोनों पार्टियां एक मात्र स्वतंत्र विधायक जिरीबाम को भी रिझाने की पूरी कोशिश करेंगे।
मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह राज्य में सरकार बनाने के लिये अपने स्तर से प्रयास कर रही है वहीं राज्य में पहली बार इतनी सीटें प्राप्त करने वाली भाजपा के पक्ष में केंद्र में सत्ता होने का फायदा हो सकता है। एनपीपी और एनपीएफ यहां सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *