Breaking News

मणिपुर में पहली बार, बीजेपी की सरकार

manipur-oathff_1489565203इंफाल. मणिपुर में पहली बार बीजेपी की सरकार बन गई है। नये मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शपथ ले ली है। नगा पीपुल्स फ्रंट के वाय.एनपीपी के वाई ज्वॉयकुमार को मणिपुर का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिरेन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में मणिपुर का चौतरफा विकास होगा।
 गोवा की तरह मणिपुर में भी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद उसे सरकार बनाने के लिए गवर्नर की ओर से नहीं बुलाए जाने का कांग्रेस विरोध कर रही है। बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में 21 सीटें जीती हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 28 और बीजेपी को 21 सीटें मिलीं। 60 विधायकों वाली मणिपुर विधानसभा में बहुमत के लिए 31 विधायकों की जरूरत थी। दूसरे नंबर पर रहने के बावजूद बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 विधायक जुटाने का दावा किया है।एनपीएफ और नगा पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार-चार विधायकों ने उसे सपोर्ट दिया है।  इसके अलावा, तृणमूल कांग्रेस और लोजपा के 1-1 विधायक और 1 निर्दलीय विधायक भी बीजेपी के साथ हैं। इस तरह, उसके पास  32 विधायक हो गए हैं।शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह नहीं पहुंच पाए। फ्लाइट में टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से उन्हें बीच रास्ते से दिल्ली लौटना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *