मतगणना मे गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनाव आयोग हरकत मे?

नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा राज्य के कानून मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडासमा के चुनाव को रद्द किए जाने के फैसले के बाद चुनाव आयोग घेरे मे आ गया है।

चुनाव आयोग ने फैसले को देखते हुए सॉलीसीटर जनरल से आज विचार विमर्श किया।

आयोग के सूत्रों के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सॉलिसिटर जनरल को बताया कि अदालत के फैसले को देखते हुए आयोग ने अपने सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा की अध्यक्षता में एक तीन सदस्य समिति का गठन किया है जो अदालत के फैसले का बाकायदा अध्ययन कर आयोग को अपनी रिपोर्ट देगी।

इस समिति में उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार और निदेशक (कानून) विजय पांडे भी शामिल है।

आयोग के सूत्रों के अनुसार गुजरात विधान सभा के ढोलका क्षेत्र के तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर धवल जानी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दे दिया है।

Related Articles

Back to top button