मतदाता सूची में धाधंली कराती है भाजपा: स्वामी प्रसाद मौर्या

बस्ती, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मन्त्री एवं लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने सोमवार कोकहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव के दौरान मतदाता सूची में हेराफेरी करके धांधली कराती है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने यहां पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार चुनाव के समय मतदाता सूची में हेरफेर करके धांधली कराती है। मतदाता सूची से अगर किसी मतदाता का नाम बिना जानकारी के काट दिया जाये और उसको बाद मे न जोड़ा जाये तो ये कौन सा लोकतन्त्र है। आने वाले समय में जनता स्वतः जवाब दे देगी।

उन्होने कहा कि योगी सरकार सिर्फ आरएसएस से जुड़े हुए लोगो को पद दे रही है और विकास का झूठा ढिढोंरा पीट रही है,जनता भी इनको विदा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध करने वाले छात्रों को जेल भेजा गया जो बहुत ही निन्दनीय है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में सभी वर्गों को राजनीति और रोजगार में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए लेकिन भाजपा इस मामले में भेदभाव कर रही है। रामचरितमानस विवाद पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पूरे ग्रंथ के नहीं, बल्कि केवल उन चैपाइयों के विरोधी हैं जो एससी, एसटी और ओबीसी समाज को नीचा दिखाती है शूद्र वर्ग के गुणी और ज्ञानी लोगों का सम्मान होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button