जालौन, उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने गुरूवार को अनोखी पहल की ।
जिला प्रशासन ने मतदाताओं के लिए आमंत्रण पत्र छपवाया है, जिसमें मतदाताओं से वोट डालने का आग्रह किया गया है। लिखा है “ भेज रहे हैं नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 20 मई को मूल न जाना वोट डालने आने को।”
छपवाए गए आमंत्रण पत्र में यह भी लिखा है कि प्रिय मतदाता, भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित चुनाव का पर्व, देश का गर्व कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा चुनाव के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने के लिए आप निम्नांकित स्वागतकर्ता में बूथ लेवल अधिकारी और निवेदक जिला निर्वाचन अधिकारी हैं।
मतदाताओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित हैं। कार्यक्रम के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि वाट्स एप के माध्यम से मतदाताओं को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। जहां पर सीधे मतदाता तक पहुंच सकते हैं वहां पर घरों में भी दिए जा रहे हैं।