लखनऊ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। नाईक आज लखनऊ विश्वविद्यालय के कर्मचारी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा परिषद द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 40 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में भागीदारी नहीं की। 40 प्रतिशत लोग जिन्होने गत चुनाव में मतदान नहीं किया था उन्हें भी मतदान करने के लिये प्रेरित करें ताकि योग्य प्रतिनिधि एवं योग्य सरकार का चुनाव हो।
उन्होने कहा कि श्रेष्ठ सेनापति और वीर योद्धा शिवाजी कल जन्मदिन है। शिवाजी स्वराज्य की स्थापना करना चाहते थे। जब हमें स्वराज्य प्राप्त है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि स्वराज्य को सुराज में परिवर्तित करने की उनसे प्रेरणा प्राप्त करने का संकल्प लें। वीर योद्धा को सच्ची श्रद्धाजंलि यही होगी कि लोग घरों से बाहर निकल कर मतदेय स्थल तक जायें और अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करें।
श्री नाईक ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में अभी पांच चरणों का मतदान बाकी है। संविधान में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को मत देने का अधिकार प्राप्त है। समस्त नागरिकों को अपनी इच्छा के अनुसार योग्य प्रतिनिधि को चुनने का अधिकार है। प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनाव में 59.05 प्रतिशत मतदाताओं ने तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में 58.03 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शिवाजी ने जिस प्रकार अपने शासनकाल में नेतृत्व किया वह अद्भुत है। शिवाजी ने राष्ट्रहित में कभी परिवार का मोह नहीं किया। उनकी सेना में अनेक मुस्लिम सेनापति भी थे। उनकी एक आवाज पर सेनानी अपनी जान देने को तत्पर रहते थे, जिसकी तानाजी एक मिसाल हैं। उन्होंने शिवाजी की मां की इच्छा का सम्मान करते हुए कोडना किला फतेह किया। इस युद्ध में तानाजी वीरगति को प्राप्त हुए और बाद में किले का नाम सिंहगढ़ रखा गया। शिवाजी ने राष्ट्रहित में कभी परिवार का मोह नहीं किया।