मथुरा, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मथुरा पुलिस के सहयोग से दो आभूषण कारोबारियों की हत्या एवं लूट की घटना का खुलासा करते हुए आज सुबह कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कोतवाली इलाके के चौबियापाडा में मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों रंगा, नीरज, चीनी उर्फ कामेश, आदित्य, आयुष और छोटू को गिरफ्तार किया गया है।
सहारनपुर मे उत्पीड़न से त्रस्त, 180 दलित परिवारों ने, अपनाया बौद्ध धर्म
मुठभेड़ के दौरान बरसाना के थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह समेत सात पुलिसकर्मी और एक बदमाश नीरज घायल हुआ है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पकडे गये बदमाशो के पास से अवैध हथियार और लूटे गये कुछ जेवरात बरामद किये गये है। पकडे गये पांच बदमाश चौबियापाडा इलाके के रहने वाले हैं जबकि एक बदमाश थाना हाईवे इलाके का रहने वाला है। पुलिस बदमाशों से लूटे गये जेवरातों के बारे में पता लगा रही है।