मथुरा रिफाइनरी ने समय से पहले तैयार किया विशेष स्तर का हाई स्पीड डीजल

mathura-refineryमथुरा,  पर्यावरण हितैषी वातावरण बनाए रखने के लिए समर्पित मथुरा रिफाइनरी ने बीएस 6 स्तर का हाई स्पीड डीजल निर्धारित अवधि से पहले ही तैयार कर देश की दो नामी गिरामी आटोमोबाइल कम्पनियों को परीक्षण के लिए दे दिया है। मथुरा रिफाइनरी के प्रभारी महाप्रबंधक एस एम वैद्य ने बताया कि मथुरा रिफाइनरी ने इस दिशा में आटोमोबाइल कम्पनी होन्डा को पांच बैरेल बीएस 6 स्तर का हाई स्पीड डीजल 27 अक्टूबर को भेजा था तथा 24 दिसम्बर को इसी स्तर का एक टैंकर (20 केएल)डीजल महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा (चेन्नई) को इस आशय से भेजा है कि वे इस डीजल के अनुरूप मशीनरी तैयार करें तथा उसमें इसका परीक्षण करें। उन्होंने बताया कि सरकार ने बीएस 4 स्तर का हाईस्पीड डीजल तैयार करने की समय सीमा अप्रैल 2017 तय की थी और बीएस 6 स्तर के हाईस्पीड डीजल तैयार करने की समय सीमा अप्रैल 2020 निर्धारित की थी लेकिन मथुरा रिफाइनरी ने अतिरिक्त मशीनरी के प्रयोग के बिना ही इसे 01 सितम्बर 2016 को तैयार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button