Breaking News

मधुमेह को दूर रखने के लिए करें योगासन…

नयी दिल्ली , नियमित योग करने से मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। सरकार द्वारा किये गये एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है।
आयुर्वेदए योगए यूनानीए सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग के सचिव राजेश कोटेचा ने  यहाँ संवाददताओं को बताया कि विभाग ने मधुमेह के लिए योग प्रोटोकॉल तैयार कर तीन महीने तक मरीजों पर एक अध्ययन किया था। इसके काफी उत्साहजनक नतीजे सामने आये हैं।

इसमें अध्ययन से पहले मरीजों के स्वास्थ्य की रिपोर्ट तैयार की गयी और उसके बाद तीन महीने तक उन्हें नियमित योग कराने के बाद उनके स्वाथ्स्य की रिपोर्ट तैयार की गयी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के बारे में जानकारी देने के क्रम में श्री कोटेचा ने बताया कि अध्ययन में यह पाया गया कि नियमित योग करने से मधुमेह नियंत्रित रहता है। यह एक बड़ा अध्ययन है।

मधुमेह के रोगियों को नियमित रूप से दवा खानी होती है या इंसुलिन के इंजेक्शन लेने होते हैं। अध्ययन के लिए पहले 25 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गयी थी। स्क्रीनिंग के बाद बड़ी संख्या में लोगों को अध्ययन के लिए चुना गया। आयुष सचिव ने बताया कि अध्ययन के नतीजों को दस्तावेजी रूप देने का काम चल रहा है और सरकार की योजना किसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में शोध पत्र प्रकाशित कराने की है।