Breaking News

मध्यप्रदेश में इस बार फिर बदलाव की लहर: राजबब्बर

भोपाल,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने आज दावा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में इस बार फिर बदलाव की लहर है यहां भाजपा की सरकार इस बार नहीं बनने वाली है।

राज बब्बर ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में यह दावा किया। उन्होंने कहा कि उनके कहने से क्या है, जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोलकर चले ही गए हैं। उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने जब-जब भी जो कहा है वह सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 150 से कम सीट नहीं आएंगी। वे कहते हैं कि सीट बढ़ ही जाएगी, 150 से कम होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2018 में भी कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन छल पूर्वक जनता की चुनी हुयी सरकार को गिरा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस बार कर्नाटक में दोगुने विधायक जीत कर आए हैं और इस बार मध्यप्रदेश में भी दोगुने-तीनगुने विधायक जीतेंगे। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शायद प्रदेश के किसी भी नेता पर भरोसा नहीं है, वे मध्यप्रदेश के एक भी नेता को उस लायक नहीं समझते, जो विधायकगण है, जो नेता है, वह मुख्यमंत्री के पद के लायक नहीं हैं।

राज बब्बर ने कहा कि इस बार भाजपा ने जो संकल्प पत्र निकाला है, उसमें किसी प्रदेश के नेता का नाम नहीं है, वह लिख रहे हैं ‘मोदी जी’। संकल्प पत्र में ‘मोदी जी’ का ही नाम है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पिछली घोषणाएं भी देख चुके हैं, 15 लाख देने की बात की थी, काला धन लाने की बात की, 2 करोड़ रोजगार देने की बात की। अब यहां तो मध्यप्रदेश है यहां की क्या गारंटी दे रहे हैं। जो 18 साल में यहां पर हालात हुए हैं, उन हालातों की वजह से आज यहां इन्होंने सारे प्रलोभन देने की बात कर दी है। लेकिन किया क्या है, कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को लाडली बहना योजना दी, 3000 रूपए देने की बात इनके संकल्प पत्र में कहीं भी लिखी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ ने वादा किया है कि हम नारी सम्मान के तहत हर महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह राशि दी जाएगी। बच्चों की शिक्षा के लिए वादा किया गया है कि के जी से लेकर ऊपर तक की पढ़ाई के लिए हमें जितना खर्च करना पड़े हम करेंगे। 500 रुपए से 1500 रुपए तक पहली से बारहवीं तक के बच्चों को देगें। यह वादे हैं। कांग्रेस जिसको पूरा करने के लिए वचनबद्ध है, जनता भरपूर तरीके से कांग्रेस का साथ देगी।