मध्य पूर्व में नाम शबाना को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश तापसी

मुंबई, अभिनेत्री तापसी पन्नू इस बात से उत्साहित हैं कि उनकी नई फिल्म नाम शबाना को मध्य पूर्व से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। तापसी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मध्य पूर्व जैसे बाजारों में नाम शबाना को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मुझे फिल्म की लोकप्रियता के कारण दोस्तों से फोन और संदेश प्राप्त हो रहे हैं, खासतौर पर इन्हीं स्थानों की महिलाओं से और वे बड़ी संख्या में फिल्में देख रहे हैं।
अच्छा लगता है जब आपके काम को इस तरह से पुरस्कृत किया जाता है।फिल्म में तापसी एक सशक्त भूमिका में हैं। यह 2015 में आई सफल फिल्म बेबी के एक किरदार को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें अक्षय कुमार, अनुपम खेर और मनोज बाजपेयी जैसे सितारे भी हैं।