भोपाल, मध्य प्रदेश मे जहां एकओर पुलिस की गोली से आधा दर्जन किसानों के मारे जाने के बाद उग्र रूप ले जुके किसान आंदोलन से निपटने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दशहरा मैदान में अपना अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया है. उन्होंने किसानों से शांति की अपील के साथ अपना उपवास शुरू किया. उनके साथ कई मंत्री भी उपवास पर बैठे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके ही कृषि मंत्री विवादित बयान दे कर , इतनी संवेदन शील स्थिति मे किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहें हैं.
यूपी की जेलों में बंद कैदियों ने पास की, 10 व 12वीं की बोर्ड परीक्षा
मंदसौर हिंसा और किसानों के प्रदर्शन के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दशहरा मैदान में अपना अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया है. उन्होंने किसानों से शांति की अपील करते हुये कहा कि किसानों के बिना प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता. खेती सरकार की पहली प्राथमिकता है. सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है. सरकार ने किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. किसान के खेतों तक पानी पहुंचाया है. किसानों के लिए फसल बीमा योजना लांच की गई है.
अगला राष्ट्रपति, ‘हिंदुत्व का रबर स्टांप’ होना चाहिए: शिवसेना
जाने-माने संविधान विशेषज्ञ ने, एनडीटीवी पर सीबीआई छापे की निंदा की
वहीं, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री जीएस बिसेन ने भी किसानों के कर्ज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ”एमपी में किसान की कर्ज का स्थान नहीं बनता. यह इसलिए नहीं बनता क्योंकि आज हम ब्याज नहीं बल्कि सामग्री में मूलधन पर 10 प्रतिशत कम ले रहे हैं जब हमने किसान से ब्याज ही नहीं लिया, हमने जब किसान पर ब्याज ही नहीं लगने दिया तो किस बात का कर्ज माफ होगा?”
तैयार रहिये, अब रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
एनडीटीवी पर सीबीआई छापेमारी को, मायावती ने सबक सिखाने की फूहड़ कोशिश बताया
उपवास शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित कई ट्वीट कर कहा, ”मेरे किसान भाइयों, बापू के देश में हिंसा की आवश्यकता नहीं है. हम-आप शांतिपूर्ण ढंग से हर समस्या का समाधान ढूंढ़ लेंगे…”. उन्होंने कहा, मेरा यह उपवास किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़े होने का प्रतीक है. यह उपवास हिंसा के विरुद्ध है. हिंसा से कोई सृजन नहीं होता है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके कृषि मंत्री जीएस बिसेन के बयानों ने यह तो सिद्ध कर दिया है कि सरकार मे आपस मे तालमेल का अभाव है, जिसके कारम वह इतनी संवेदन शील स्थिति को संभाल नही पा रही है.
सेक्युलर मोर्चा न बनाये जाने का, मीडिया मे करवाया जा रहा झूठा प्रचार- शिवपाल यादव
चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के विरोध में, दलितों का प्रदर्शन, कांग्रेस उतरी समर्थन मे