मध्य रेलवे ने जीता रेलवे महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब

रायबरेली, मध्य रेलवे ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में दक्षिण रेलवे को हरा कर 43वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) में पाँच दिन से चल रही चैंपियनशिप का समापन बुधवार को हो गया। आरेडिका के महाप्रबंधक बृज मोहन अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये।

प्रतियोगिता के एक सेमी फाइनल मुकाबला मंगलवार को मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे बीच हुआ, जिसमें मध्य रेलवे विजेता बनी, वहीं एक दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला आईसीएफ और दक्षिण रेलवे के मध्य हुआ जिसमें दक्षिण रेलवे विजेता बनी।

बुधवार को फाइनल मुकाबला मध्य रेलवे एवं दक्षिण रेलवे के बीच हुआ जिसमें मध्य रेलवे विजेता बनी। फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक था, 5 सेट के इस मुकाबले में मध्य रेलवे 25 – 23, 25 -23, 21-25, 25-18 से विजयी रही।

आरेडिका के खेल-कूद संघ के अध्यक्ष एसके कटियार,नें बताया कि चैंपियनशिप में आठ जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों की लगभग 150 महिला खिलाड़ियों प्रतिभाग किया तथा इस चैंपियनशिप में महिला खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखायी।

Related Articles

Back to top button