मनीष की नजरें भारतीय टीम में वापसी पर

नई दिल्ली,  चोट के कारण चैम्पियंस ट्राफी से बाहर हुए मनीष पांडेय ने कहा कि वह इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के जरिए भारतीय टीम में वापसी की कोशिश करेंगे। पांडेय ने कहा कि चैम्पियंस ट्राफी जैसा टूर्नामेंट नहीं खेल पाना निराशाजनक है लेकिन चोट खेल का हिस्सा है।

मैं रिकवरी की राह पर हूं और एक दो हफ्ते में खेलने लगूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से पहले फिट होना है। मैं स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं लेकिन पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा। पांडेय को पिछले महीने आईपीएल के दौरान अभ्यास सत्र में चोट लगी थी।

Related Articles

Back to top button