Breaking News

मनोज कुमार समेत तीन मुक्केबाज अगले दौर में

boxingनई दिल्ली,  पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार समेत तीन भारतीय मुक्केबाजों ने बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 68वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में पहले दौर के मुकाबले जीत लिये। मनोज को पहले दौर में बाय मिला जिसने स्थानीय मुक्केबाज राबर्ट चामासांयान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लाइट वेल्टरवेट  से वेल्टरवेट  में जाने के बाद मनोज का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था।

अब वह मारीशस के मर्वन क्लेयर से खेलेंगे। अमित फंगल  और थामस मेतेइ मेयेंबम  भी अगले दौर में पहुंच गए। अमित ने आर्मेनिया के गास्पर बी को हराया जबकि थामस ने पोलैंड के लुकाज एन को मात दी। अमित का सामना अब कजाखस्तान के एरजान झोमार्ट से होगा जबकि थामस बुल्बारिया के एरिन इस्मेतोव से खेलेंगे। सतीश कुमार  और मनीष पंवार  पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *